श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'गुपकार गैंग ग्लोबल होने' की टिप्पणी पर पलटवार किया. मुफ्ती ने भाजपा पर पुरानी रणनीति का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा खुद को मसीहा और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को देश का दुश्मन की तरह पेश कर भारत को बांटने का काम कर रही है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गुपकार के चुनाव लड़ने के फैसले से भाजपा हताश हो गई है.
महबूबा को राष्ट्रविरोधी कहे जाने पर ऐतराज
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुपकार को राष्ट्र विरोधी के रूप में पेश करने के लिए 'गुपकार गैंग' नाम दे रही है. पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं. पहले बीजेपी की कहानी यह थी कि टुकडे़-टुकडे़ गिरोह ने भारत की संप्रभुता को खतरे में डाल दिया था और अब वे 'गुपकार गैंग' का इस्तेमाल कर हमें राष्ट्रविरोधी के रूप में पेश कर रहे हैं. महबूबा ने सवाल पूछा कि क्या गठबंधन में चुनाव लड़ना भी राष्ट्रविरोधी है? भाजपा सत्ता के लिए अपनी भूख में कई गठजोड़ कर सकती है, लेकिन हम एकजुट होकर मोर्चा बना रहे हैं, तो क्या राष्ट्रहित को नुकसान कर रहे हैं?
उमर अब्दुल्ला भी खुद को देशभक्त साबित करने लगे
उमर अब्दुल्ला ने शाह के ट्वीट पर ट्वीट कर कहा कि मैं गृहमंत्री की ओर से किए गए इस हमले के पीछे की हताशा को समझ सकता हूं. उन्हें लग रहा था कि पीपुल्स अलायंस चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है. अगर ऐसा होता है, तो भाजपा को जम्मू-कश्मीर में मन मुताबिक छूट मिल जाती. हमने उनके मन-मुताबिक फैसला नहीं लिया. उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हम गैंग नहीं हैं अमित शाह जी, हम वैध राजनीतिक गठबंधन हैं, जिसने चुनाव लड़े हैं और लड़ते रहेंगे और यही बात आपको परेशान कर रही है. जम्मू-कश्मीर में सिर्फ नेताओं को हिरासत में लिया जा सकता है. चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के समर्थन के लिए राष्ट्र विरोधी कहा जा सकता है. असलियत यह है कि जो भी भाजपा की विचारधारा का विरोध करता है, उस पर भ्रष्टाचार और राष्ट्रद्रोह का स्टीकर चस्पा कर दिया जाता है.