दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह के ट्वीट के बाद उमर और महबूबा खुद को बताने लगे देशभक्त

गुपकार पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति को गरमा दिया. हाल तक देश विरोधी बातें करने वाले उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती खुद को देशभक्त बताने लगे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

gupkar
गुपकार

By

Published : Nov 17, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 7:45 PM IST

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'गुपकार गैंग ग्लोबल होने' की टिप्पणी पर पलटवार किया. मुफ्ती ने भाजपा पर पुरानी रणनीति का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा खुद को मसीहा और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को देश का दुश्मन की तरह पेश कर भारत को बांटने का काम कर रही है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गुपकार के चुनाव लड़ने के फैसले से भाजपा हताश हो गई है.

महबूबा को राष्ट्रविरोधी कहे जाने पर ऐतराज

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुपकार को राष्ट्र विरोधी के रूप में पेश करने के लिए 'गुपकार गैंग' नाम दे रही है. पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं. पहले बीजेपी की कहानी यह थी कि टुकडे़-टुकडे़ गिरोह ने भारत की संप्रभुता को खतरे में डाल दिया था और अब वे 'गुपकार गैंग' का इस्तेमाल कर हमें राष्ट्रविरोधी के रूप में पेश कर रहे हैं. महबूबा ने सवाल पूछा कि क्या गठबंधन में चुनाव लड़ना भी राष्ट्रविरोधी है? भाजपा सत्ता के लिए अपनी भूख में कई गठजोड़ कर सकती है, लेकिन हम एकजुट होकर मोर्चा बना रहे हैं, तो क्या राष्ट्रहित को नुकसान कर रहे हैं?

उमर अब्दुल्ला भी खुद को देशभक्त साबित करने लगे

उमर अब्दुल्ला ने शाह के ट्वीट पर ट्वीट कर कहा कि मैं गृहमंत्री की ओर से किए गए इस हमले के पीछे की हताशा को समझ सकता हूं. उन्हें लग रहा था कि पीपुल्स अलायंस चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है. अगर ऐसा होता है, तो भाजपा को जम्मू-कश्मीर में मन मुताबिक छूट मिल जाती. हमने उनके मन-मुताबिक फैसला नहीं लिया. उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हम गैंग नहीं हैं अमित शाह जी, हम वैध राजनीतिक गठबंधन हैं, जिसने चुनाव लड़े हैं और लड़ते रहेंगे और यही बात आपको परेशान कर रही है. जम्मू-कश्मीर में सिर्फ नेताओं को हिरासत में लिया जा सकता है. चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के समर्थन के लिए राष्ट्र विरोधी कहा जा सकता है. असलियत यह है कि जो भी भाजपा की विचारधारा का विरोध करता है, उस पर भ्रष्टाचार और राष्ट्रद्रोह का स्टीकर चस्पा कर दिया जाता है.

दुविधा में कांग्रेस

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अमित शाह के ट्वीट पर कहा कि कांग्रेस पीएजीडी में शामिल नहीं है और वह जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ रही है, ताकि भाजपा का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो सके. हालांकि, सुरजेवाला का बयान कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बयान से मेल नहीं खाता है. खुर्शीद ने कहा कि मेरी पार्टी ने इस मामले में एक औपचारिक स्टैंड लिया है. मुद्दा यह था कि क्या हमें स्थानीय चुनावों में हाथ मिलाना चाहिए? गंभीर मंथन के बाद हमने आंशिक जुड़ाव किया.

अमित शाह ने यह कहा था

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कई ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर में हाल ही में बने गुपकार गठबंधन को 'गुपकार गैंग' बताया. उन्होंने कहा कि ये लोग विदेशी ताकतों का जम्मू-कश्मीर में दखल चाहते हैं. शाह ने कांग्रेस द्वारा इनका समर्थन करने पर तीखे सवाल पूछे. अमित शाह ने कांग्रेस के गुपकार गठबंधन के समर्थन पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का अपमान करता है. क्या सोनिया और राहुल गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं?

शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं. वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है. अमित शाह ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. भारत के लोग राष्ट्रहित के खिलाफ बने किसी अपवित्र ग्लोबल गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे. या तो गुपकार गैंग देश के मूड के साथ चले, नहीं तो लोग उन्हें डुबो देंगे.

Last Updated : Nov 17, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details