नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से चुनाव की तैयारियां की और जो नेटवर्क बनाया उसके आधार पर हमें पूरी विश्वास था कि हम निश्चित रुप से 300 का आंकड़ा पार करेंगे.
उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सोचा कि मेरी सरकार किसानों को समर्पित होगी, गरीबों को समर्पित होगी.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कभी भी प्रत्याशी मायने नहीं रखते. भाजपा नेता ने कहा लोगों ने पिछले पांच सालों में मोदी जी का विराट रूप और काम गति देखकर लोगों को हैरानी हो रही थी. इसी कारण जनता ने भाजपा को वोट दिया.
माथुर ने कहा कि भाजपा ने मोदी जी के नाम और संगठन की कार्यकुशलता पर ही चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा भाजपा वर्षों से रुके कार्यों को तेजी से पूरा किया.