दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमें पूरा विश्वास था कि हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: ओम प्रकाश माथुर - मोदी के नाम पर मिला वोट

ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह चुनाव से पहले जिस तरह नेटवर्क बनाया उसके आधार पर हमें पूरा विश्वास था कि हम निश्चित रुप से 300 का आंकड़ा पार करेंगे.

ईटीवी भारत से बात करते (ओम प्रकाश माथुर)

By

Published : May 28, 2019, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से चुनाव की तैयारियां की और जो नेटवर्क बनाया उसके आधार पर हमें पूरी विश्वास था कि हम निश्चित रुप से 300 का आंकड़ा पार करेंगे.

उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सोचा कि मेरी सरकार किसानों को समर्पित होगी, गरीबों को समर्पित होगी.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कभी भी प्रत्याशी मायने नहीं रखते. भाजपा नेता ने कहा लोगों ने पिछले पांच सालों में मोदी जी का विराट रूप और काम गति देखकर लोगों को हैरानी हो रही थी. इसी कारण जनता ने भाजपा को वोट दिया.

ईटीवी भारत से बात करते ओम प्रकाश माथुर

माथुर ने कहा कि भाजपा ने मोदी जी के नाम और संगठन की कार्यकुशलता पर ही चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा भाजपा वर्षों से रुके कार्यों को तेजी से पूरा किया.

पढ़ें - शपथ लेने से पहले ही बसपा सांसद पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

अल्पसंख्यकों को लेकर उन्होंने कहा कि 70 सालों तक अल्पसंख्यक समाज को धोखे में रखा गया. उन्होंने कहा कि हमने कई राज्यों में अल्पसंख्यक समाज का विश्वास जीता है. हालांकि उनमें अभी भी भ्रम बना हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि इस बार चुनाव में गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुसलमानों ने हमें वोट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details