दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों के व्यवहार से आहत हूं : ओम बिरला - कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर ओम बिरला की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस ने आज संसद में जमकर हंगामा किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पार्टी के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

By

Published : Nov 25, 2019, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार के शपथ ग्रहण के विरोध में सदन में आसन के समीप कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार से आहत हैं, जो अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस संबंध में बात करते हुए बिरला ने संवाददाताओं से कहा, 'संसद में आज जो हुआ, उससे मैं आहत हूं . यह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

वहीं सूत्रों ने बताया कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद हिबी इडेन और टी एन प्रतापन को सदन में आसन के समीप आने और नारेबाजी कर कार्यवाही बाधित करने के लिए क्या पांच वर्षों के लिए निलंबित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :संसद में कांग्रेस का हंगामा, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details