दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और बधाई दी है. उन्‍होंने भारत के व‍िकास और समृद्धि की कामना की है.

नेपाल के पीएम ओली ने पीएम मोदी से की बात
नेपाल के पीएम ओली ने पीएम मोदी से की बात

By

Published : Aug 15, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 5:26 PM IST

काठमांडू :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के पी शर्मा ओली ने शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड -19 के प्रभाव को कम करने के प्रयासों के बीच 'आपसी एकजुटता' प्रदर्शित की.

आधिकारिक बयान के अनुसार, ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को टेलीफोन किया तथा देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी सरकार और भारत की जनता को शुभकामनाएं दी. नेपाल के प्रधानमंत्री ने हाल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत के चुने जाने पर भी बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में नेपाल को भारत का समर्थन जारी रखने की पेशकश की तथा दोनों देशों के बीच सभ्यातागत एवं सांस्कृतिक संबंधों को याद किया.

बयान के अनुसार, 'नेताओं ने दोनों देशों में कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिये किये जा रहे प्रयासों के संदर्भ में आपसी एकजुटता प्रदर्शित की. प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन कॉल करने के लिये ओली को धन्यवाद दिया.'

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब मई में नेपाल द्वारा नया राजनीतिक नक्शा जारी करने के बाद दोनो पक्षों के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो गया था। नये नक्शे में भारत के कुछ क्षेत्रों को नेपाल के भूभाग के रूप में दर्शाया गया.

Last Updated : Aug 15, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details