स्टॉकहोम : स्वीडिश अकादमी ने गुरुवार को साहित्य के दो नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की. दरसअल पिछले वर्ष यौन उत्पीड़न की घटना के बाद यह पुरस्कार नहीं दिया गया था. ऐसे में 2018 और 2019 के विजेताओं के नामों का एक साथ एलान किया गया.
साहित्य के क्षेत्र में पोलैंड की ओल्गा तोकार्चुक (Olga Tokarczuk) और ऑस्ट्रिया के पीटर हैंडके (Peter Handke) को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
पोलिश लेखिका तोकार्चुक को साल 2018 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला जबकि उपान्यासकार पीटर हैंडके को साल 2019 के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. नोबेल पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा स्वीडिश राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल फाउंडेशन ने की.