दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुजुर्ग को नहीं दी अस्पताल ले जाने की अनुमति, चली गई जान

अस्पताल जाने की अनुमति नहीं मिलने से छत्तीगढ़ के कोरिया के घुटरी टोला बैरियर के पास बीमार बुजुर्ग ने कार में ही दम तोड़ दिया. मृतक के बेटों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनके पिता को अस्पताल ले अनुमति नहीं दी गई, जिससे बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

old man denied permission
नहीं दी अस्पताल ले जाने की अनुमति

By

Published : May 13, 2020, 11:32 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के घुटरी टोला बैरियर के पास जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से एक बीमार बुजुर्ग की मौत हो गई. समय रहते अस्पताल न पहुंच पाने के कारण बुजुर्ग ने कार में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक राकेश और नीलेश मिश्रा नाम के दो भाई मंगलवार को 70 वर्षीय बीमार पिता केशव मिश्रा का इलाज कराने कार से उमरिया से बिलासपुर जा रहे थे. रास्ते में उनके पिता की अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से वह पास में मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा स्थित अस्पताल जाने के लिए निकले.

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई कार लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा स्थित घुटरी टोला बैरियर पहुंचे. इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और स्थानीय अधिकारी ने उन्हें वहां रोक लिया. छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने के लिए कोई अनुमति न होने की वजह से उन्हें वहां रोका गया. दोनों भाई अधिकारी और पुलिसकर्मी से मिन्नतें करते रहे, लेकिन उनके बीमार पिता को अस्पताल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद नतीजा ये हुआ कि कुछ देर में ही उनके बीमार पिता को हार्ट अटैक आ गया और कार में ही उनकी मौत हो गई.

देखें ईटीवी भारती की रिपोर्ट

'अगर जाने देते तो बच जाती जान'
पिता की मौत के बाद दोनों भाई और सूचना मिलने पर पहुंचे उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था. प्रशासन के इस असंवेदनशील रवैये को देखकर मृतक के परिजन हंगामा करने लगे. वहीं घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. मृतक के परिजनों का कहना था कि अगर स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी थोड़ी सी भी मानवता का परिचय देकर बीमार को अस्पताल तक ले जाने की अनुमति दे देते, तो शायद जान बचाई जा सकती थी.

इस संबंध में जब जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि यह आरोप निराधार है.

पढ़ें-घर लौट रहे मजदूरों की हादसों में जा रही जान, सीपीएम-कांग्रेस ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details