दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईरानी जहाज पर फंसे 24 भारतीय नागरिकों से आज मिलेंगे हाई कमिशन अधिकारीः राज्य मंत्री - राज्य मंत्री

ब्रिटिश मरीन द्वारा ईरानी जहाज को कब्जे में लिए जाने के बाद ईरान ने यूके के झंडे वाले जहाज को कब्जे में कर लिया था. ईरानी जहाज पर फंसे 24 भारतीय नागरिकों से भारतीय हाई कमिशन के अधिकारी मिलेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

राज्य मंत्री वी मुर्लीधरन

By

Published : Jul 24, 2019, 8:53 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 11:54 AM IST

नई दिल्लीः विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि ईरानी जहाज 'Gace 1' पर फंसे 24 भारतीय सुरक्षित हैं. लंदन में भारतीय हाई कमिशन के अधिकारी उनसे आज मुलाकात करेंगे.

वी मुरलीधरन ने बताया, 'भारतीय हाई कमिशन (लंदन) लगातार भारतीय दल और रॉयल जिब्राल्टर के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. हमारी हाई कमीशन टीम 24 जुलाई को जिब्राल्टर जा रही है.'

वी मुरलीधरन द्वारा किया गया ट्वीट

राज्य मंत्री ने पुष्टी की है कि 18 भारतीय नागरिकों को जो 'स्टेना इम्पेरियो' (Stena Impero) जहाज पर सवार थे, उनके लिए 20 जुलाई को कांसुलर एक्सेस की मांग की गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि 'स्टेना इम्पेरियो' (Stena Impero) को ईरान ने कब्जे में कर लिया था.

पढ़ें-पीएम मोदी ने ट्रंप से मध्यस्थता की अपील नहीं की, राज्यसभा में विदेश मंत्री ने दिया बयान

राज्य मंत्री ने आगे बताया, 'स्टेना इम्पेरियो' (Stena Impero) अभी बंदर शाहीद बहोनर बंदरगाह पर है, जो बंदर अब्बास बंदरगाह से कुछ दूरी पर है. उन्होंने कहा कि हमने तेहरान में हमारे राजदूत से बात की है. उन्होंने बताया कि जहाज पर सभी सुरक्षित हैं और पुष्टी की है कि 'स्टेना इम्पेरियो' (Stena Impero) पर सवार 18 भारतीय नागरिकों के लिए कांसुलर एक्सेस की मांग की गई है.'

वी मुरलीधरन द्वारा किया गया ट्वीट

आपको बता दें कि ईरानी जहाज को ब्रिटिश मरीन और जिब्राल्टर के अधिकारियों ने चार जुलाई को कब्जे में किया था. इस पर 24 भारतीय नागरिक सवार थे. वहीं ईरान ने पिछले हफ्ते यूके के झंडे वाले जहाज को कब्जे कर लिया था.

इस पूरे मामले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल मची हुई है. यूके और ईरान दोनों ने संबंधित जहाजों की रिहाई की मांग की है. वहीं 'स्टेना इम्पेरियो' (Stena Impero) पर विभिन्न देशों के 23 लोग सवार थे. इसमें से 18 भारतीय, रूसी, लातवियाई और फिलिपिनो भी शामिल थे. बता दें, जहाज को शुक्रवार को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में कब्जे में कर लिया गया था.

Last Updated : Jul 24, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details