दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छवि सुधारने के लिए पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ मनाई दीपावली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अपने पिता को छुड़ाने के लिए पुलिस की जीप पर सिर पटकने वाले बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, पुलिस की छवि सुधारने के लिए एसडीएम और सीओ ने बच्ची के घर पहुंचकर उसके साथ दीपावली मनाई. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ मनाई दीपावली
पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ मनाई दीपावली

By

Published : Nov 14, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 6:47 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले मेंपिता को छुड़ाने के लिए पुलिस की जीप पर सिर पटकने वाली मासूम के घर पहुंचकर आलाधिकारियों ने बच्ची को उपहार दिए और दीपावली मनाई. मासूम के मन में पुलिस की अच्छी छवि बने और वह पुलिस पर भरोसा कर सके, इसलिए पुलिस के अधिकारियों ने उसके घर पहुंचकर दीपावली मनाई.

बता दें कि शुक्रवार को खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में पटाखे की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई से गुस्साई मासूम डिम्पी ने अपने पिता को छुड़ाने के लिए पुलिस की जीप पर सिर पटकना शुरू कर दिया था. वीडियो वायरल होने पर देर रात को एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

वहीं, इस मामले में सीएम योगी आदित्यानाथ ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और बच्ची के पिता को रिहा करने का आदेश दिया. साथ ही बच्ची के लिए दीपावली का उपहार भी भिजवाया.

पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ मनाई दीपावली

बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एनजीटी के दिशानिर्देशों के मुताबिक एनसीआर में पटाखे जलाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. एनसीआर में होने की वजह से बुलंदशहर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा है. शुक्रवार की शाम को खुर्जा में कोतवाली पुलिस ने मऊ खेड़ा में अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की.

इस दौरान पटाखा विक्रेताओं को पुलिस हिरासत में अपने साथ लेकर जाने लगी. इसी बीच मासूम डिम्पी अग्रवाल ने पुलिस की जीप से सिर पटककर अपने पिता को छुड़ाने की फरियाद पुलिस से की. बच्ची का पुलिस जीप पर सिर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस की संवेदनहीनता उजागर होने पर रात में ही एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया.

घटना का वीडियो

पुलिस की छवि सुधारने की कोशिश
इसके बाद पुलिस की नकारात्मक छवि को साफ करने के लिए एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी और सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने मासूम बच्ची डिम्पी अग्रवाल के घर पहुंचे. यहां अधिकारियों ने बच्ची को उपहार देकर दीपावली मनाई. मासूम बच्ची अपने घर पर एसडीएम और सीओ को देखकर प्रसन्न नजर आई.

पढ़ें -गूगल पर जलाएं दीये, रोशन करें कंप्यूटर का स्क्रीन

परिवार को मिठाई देने पहुंचे सीओ और एसडीएम ने बताया कि डिम्पी एक छोटी बच्ची है और उसके पिता को पुलिस की जीप में बैठाने से वह काफी निराश और आहत थी. कहीं मासूम के मन में कोई निराशा न हावी हो जाए, इसलिए हमने बच्ची को अपने हाथों से मिष्ठान खिलाया और गिफ्ट भी दिया.

सीओ खुर्जा ने बताया कि खुर्जा के मुडाखेडा में अवैध रूप से आतिशबाजी की सामग्री बेचते समय पुलिस ने कार्रवाई की थी. मासूम के मन में पुलिस के प्रति कोई गलत संदेश घर न कर ले उसके घर पहुंचकर दीपावली मनाई गई.

Last Updated : Nov 15, 2020, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details