दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छुट्टी पर BSF जवान ने बचाई एक व्यक्ति की जान, लोग बोले- फौजी कभी ऑफ ड्यूटी नहीं होता - ईटीवी भारत बिहार

एक सैनिक कभी अपनी ड्यूटी से नहीं घबराता. सैनिकों का यही जज्बा सालों से हमारे देश की रक्षा कर रहा है. ऐसे ही एक बीएसएफ जवान ने अपने सह यात्री की जान बचाई. जानें क्या है पूरा मामला.

बीएसएफ जवान.

By

Published : Jul 10, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 3:30 PM IST

पटना: हवाई यात्रा के दौरान एक बीएसएफ जवान ने सच में सबको अचंभित कर दिया. छुट्टी पर होते हुए भी जवान ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और सभी को एक बार फिर से याद दिला दिया कि जवान कभी छुट्टी पर नहीं होता. बीएसएफ के ट्विटर हैंडल ने इस पूरी घटना को विस्तार से लोगों के साथ साझा किया है.

बीएसएफ की ओर से जारी की गई सूचना.

एक सैनिक कभी छुट्टी पर नहीं होता
सभी को गौर्वांवित कराने वाले बीएसएफ जवान ने छुट्टी पर होने के बावजूद एक शख्स की जान बचाई है. दरअसल, बीएसएफ में एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया ऑफ ड्यूटी थे और फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनके पास वाले यात्री ने सीने में दर्द की शिकायत की और यात्री को सांस की तकलीफ भी हुई. यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. प्लेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

बचाई सहयात्री की जान
ऐसे में डॉ. खजुरिया ने सूझबूझ का परिचय दिया और अपने सह यात्री की जान बचाई. इसके बाद प्लेन में सवार बाकी यात्रियों ने ताली बजाकर एसएमओ डॉ. साहब को धन्यवाद कहा.

जवान की हो रही जमकर तारीफ
इतना ही नहीं बल्कि बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से उस जवान की बहादुरी को सलाम किया है. बीएसएफ ने अपने जवान की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक प्रहरी कभी छुट्टी पर नहीं होता'. ट्वीटर पर एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया की जमकर तारीफ हो रही है.

इस वाक्ये ने सभी को फिल्म 'हॉलिडे: अ सोलजर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' की याद दिला दी.

Last Updated : Jul 10, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details