पटना: हवाई यात्रा के दौरान एक बीएसएफ जवान ने सच में सबको अचंभित कर दिया. छुट्टी पर होते हुए भी जवान ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और सभी को एक बार फिर से याद दिला दिया कि जवान कभी छुट्टी पर नहीं होता. बीएसएफ के ट्विटर हैंडल ने इस पूरी घटना को विस्तार से लोगों के साथ साझा किया है.
एक सैनिक कभी छुट्टी पर नहीं होता
सभी को गौर्वांवित कराने वाले बीएसएफ जवान ने छुट्टी पर होने के बावजूद एक शख्स की जान बचाई है. दरअसल, बीएसएफ में एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया ऑफ ड्यूटी थे और फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनके पास वाले यात्री ने सीने में दर्द की शिकायत की और यात्री को सांस की तकलीफ भी हुई. यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. प्लेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.