बेंगलुरु : अक्सर पुरुषों की शिकायत होती है कि डेटिंग एप पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के प्रोफाइल 'राइट स्पाइप' करने के बावजूद उन्हें 'मैच' नहीं मिलते. डेटिंग एप क्वैकक्वैक के एक आंतरिक सर्वेक्षण में इस राज से परदा उठा.
कंपनी ने लॉकडाउन (बंद) के दौरान किए अपने सर्वेक्षण में पाया कि डेटिंग एप पर प्रत्येक 100 में से मात्र 4 प्रोफाइल को ही महिलाएं राइट स्वाइप करती हैं, जबकि पुरुष 100 में से औसतन 35 प्रोफाइल को राइट स्वाइप करते हैं.
ऑनलाइन डेटिंग एप की दुनिया में 'मैच' का मतलब किसी के साथ संपर्क जुड़ने से होता है. जबकि ‘राइट स्वाइप’ का मतलब किसी को पसंद करने और ‘लेफ्ट स्वाइप’ किसी को नापसंद करने से है.
ऑनलाइन डेटिंग एप की शुरुआत का श्रेय 'टिंडर' को दिया जाता है. डेटिंग एप किसी उपयोक्ता के फोन की लोकेशन के आधार पर काम करने वाली एक तरह की सोशल नेटवर्किंग एप होती है. इसमें जब कोई भी दो लोग एक-दूसरे को राइट स्वाइप करते हैं तो उनका 'मैच' होता है. उसके बाद वे आपस में चैट कर सकते हैं.