भुवनेश्वर :ओडिशा विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने राज्य में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. एसआरसी ने राज्य के जिला अधिकारियों को येलो और ऑरेंज एडवाइजरी जारी की है. ताकि जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त तैयार की जा सके.
अगले 24 घंटे के दौरान मछुआरों को जहां समुद्री लहरें उठ रही हैं, वहां न जाने के लिए सलाह दी गई है, क्योंकि निम्न दबाव प्रणाली से हवा की गति 40-45 मीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने कहा कि 23 अगस्त के दौरान बंगाल के उत्तर पश्चिमी खाड़ी और आसपास के इलाके में निम्न दवाब क्षेत्र विकसित हो सकता है.