भुवनेश्वरः करीब एक साल पहले भद्रक जिले के रहंजा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना मेंपांच लोगों की मौत हो गई थी. इस भीषण हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए थे. घायलों मेंशीतल साहू भी शामिल थीं. गंभीर रूप से घायल शीतलकुछ दिनों पहले तकइलाज के लिए संघर्ष कर रही थीं. हालांकि, आजसदर विधायक संजीब मल्लिक के प्रयासों की बदौलत उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधायक संजीब मल्लिक ने गत गुरुवार को शीतल के घर का दौरा किया और उसकी मदद का वादा भी किया. मल्लिक ने परिवार को एक निजी अस्पताल में उसके इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था.
जिला प्रशासन और विधायक के प्रयास शीतल को रविवार को विशेष एंबुलेंस में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ले गया. जहां मल्लिक ने वहां के डॉक्टरों से बातचीत भी की.