भुवनेश्वर :29 अक्टूबर 1999 को आए भयंकर तूफान ने वहां के लोगों का जीवन बदल दिया. गुरुवार को 1999 में आए भयंकर तूफान के 21 साल पूरे हो गए. सुपर साइक्लोन ने 1999 में तटीय जिलों में कहर बरपाया था.
अधिकारिक आकड़ों की बात करें, तो 9885 लोगों की मौतें दिखाई गई थी, जबकि अनौपचारिक स्रोतों ने मौतों के आंकड़ें के 50 हजार से ऊपर होने का अनुमान लगाया था. अकेले जगतसिंहपुर जिले में 8,119 लोग मारे गए थे.