दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य बना ओडिशा - undefined

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ओडिशा सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसा करने वाले देश का यह पहला राज्य है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 40 से ज्यादा केस सामने आए हैं.

odisha govt extends lockdown till 30 april
odisha govt extends lockdown till 30 april

By

Published : Apr 9, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 3:10 PM IST

भुवनेश्वर : देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ओडिशा सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. ओडिशा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला देश का पहला राज्य है. इसके अलावा राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे.

साथ ही मुख्यमंत्री पटनायक ने केंद्र से रेल और हवाई सेवाओं को 30 अप्रैल तक के लिए बंद रखने की अपील की है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को मुताबिक ओडिशा में कुल 42 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह नौ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 540 नए केस सामने आए हैं.

देशभर में कुल 5734 लोग संक्रमित हैं. इनमें 5095 लोगों का इलाज चल रहा है. 472 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 166 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 3:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details