दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: कोविड-19 के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का अभियान शुरू

ओडिशा में 45 दिन का गहन निगरानी कार्यक्रम शुरू किया है. राज्य में दूसरे प्रदेशों से 5.5 लाख आए हैं. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

door to door covid 19 testing
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jun 17, 2020, 5:39 AM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा में दूसरे प्रदेशों से 5.5 लाख लोगों के आने के साथ राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिए 45 दिन की गहन निगरानी का कार्यक्रम शुरू किया है.

आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोहल्ला-बस्तियों में जाकर कोविड-19 लक्षण वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं

ओड़िशा की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक शालिनी पंडित ने कहा कि कार्यकर्ता 16 जून से 31 जुलाई के बीच 53845 गांवों और 103 शहरी इलाके में सभी झुग्गी बस्तियों का दौरा करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल समेत अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में लोग लौटे हैं.

पढ़ें-ओडिशा : भगवान जगन्नाथ के श्रीक्षेत्र की परिक्रमा से धुल जाते हैं सारे पाप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details