भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने अक्टूबर से राज्य के सभी पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने का फैसला किया है, जो कोविड-19 महामारी के कारण छह महीने से अधिक समय से बंद हैं.
ओडिशा के पर्यटन मंत्री जेपी पाणिग्रही ने रविवार को कहा कि उनके विभाग ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य के विभिन्न स्थलों को बढ़ावा देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है.
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा हमने कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए अक्टूबर से सभी पर्यटक स्थलों को फिर से खोलने का फैसला किया है.
हालांकि, पाणिग्रही ने पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की निर्धारित तारीख का उल्लेख नहीं किया.