दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : राज्य सरकार ने 563 करोड़ के दो निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी - ग्लेन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड

ओडिशा के मुख्य सचिव ए.के. त्रिपाठी की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें राज्य सरकार ने 563 करोड़ रुपये के दो निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

सर्बानंद सोनोवाल
सर्बानंद सोनोवाल

By

Published : Feb 29, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:26 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने 563 करोड़ रुपये के दो निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी. इनसे रोजगार के 1,273 अवसरों का सृजन हो सकता है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव ए.के. त्रिपाठी की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

इन प्रस्तावों में एक प्रस्ताव ग्लेन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का है. इस कंपनी की योजना खाद्य सामग्रियां रखने वाले प्लास्टिक कंटेनर व कागज के उत्पाद का विनिर्माण संयंत्र बनाने की है. कंपनी इसके लिए 63 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे रोजगार के करीब 273 अवसर सृजित होंगे.

पढ़ें-रामलला के अयोध्या में पैदा होने के सबूत मांगने वाले अपने दस्तावेज नहीं दिखाएंगे : कानून मंत्री

दूसरा प्रस्ताव जिंदल एल्यूमिनियम लिमिटेड का है. कंपनी की योजना मौजूदा संयंत्र का क्षमता विस्तार करने की है. कंपनी इसके लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इससे करीब 1000 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details