भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूरे राज्य के शिक्षण संस्थानों से जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुये CRPF के 40 जवानों के लिए शनिवार को मौन रखकर प्रार्थना करने की अपील की.
मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षण संस्थानों से देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में शनिवार को पूर्वान्ह्र 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना करने का आग्रह किया है.’
पटनायक ने खुद अपने कार्यालय और केन्द्रपाड़ा जिले में किसानों की एक रैली में भी मौन रहकर प्रार्थना की.
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमला ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए, जबकि इस हमले में कई जवान घायल हुए.
इस घटना के अगले दिन ही पीएम मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने सेना को खुली छूट दे दी है.