भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस महानिदेशक अभय को निर्देश दिया कि वह लॉकडाउन अवधि के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों से सख्ती से निपटें. राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को घरेलू हिंसा में लिप्त आदती अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस को आदती अपराधियों की पहचान करनी चाहिए और फोन पर ही शिकायत दर्ज करने की सुविधा का विस्तार करना चाहिए.
पटनायक ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान किसानों के काम और उनकी कृषि उपज की आवाजाही बाधित न हो.