नई दिल्ली: ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इलेक्शन वॉचडोग की रिपोर्ट सामने आई है. इसके अनुसार, राज्य में तीसरे चरण के चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में अधिकतर के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 354 उम्मीदवारों में से 119 के खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख राजनीतिक दलों की यदि बात की जाए तो, बीजद से 48 प्रतिशत उम्मीदवार, भाजपा से 71 प्रतिशत और आईएनसी से 46 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.