दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा विस चुनाव- 34 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले: ADR - ADR

ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर ADR ने रिपोर्ट पेश की है. इसके अनुसार, राज्य में अधिकतर ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट....

ओडिशा सीएम नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 20, 2019, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इलेक्शन वॉचडोग की रिपोर्ट सामने आई है. इसके अनुसार, राज्य में तीसरे चरण के चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में अधिकतर के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 354 उम्मीदवारों में से 119 के खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज हैं.


एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख राजनीतिक दलों की यदि बात की जाए तो, बीजद से 48 प्रतिशत उम्मीदवार, भाजपा से 71 प्रतिशत और आईएनसी से 46 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ओडिशा इलेक्शन वॉच और एडीआर ने 356 उम्मीदवारों में से 354 के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है, जो ओडिशा विधानसभा चुनाव चरण III में चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रकाशित रिपोर्ट में ओडिशा विधानसभा चुनावों में 42 में से 25 निर्वाचन क्षेत्रों को 'रेड अलर्ट कांस्टीट्यूएंसी' के रूप में घोषित किया गया है, जहां तीन या उससे अधिक प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ इस तरह के केस दर्ज हैं.

वहां, 354 उम्मीदवारों में से, 103 के पास एक करोड़ या उससे अधिक की संपत्ति है. इनमें सबसे ज्यादा BJP के उम्मीदवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details