भुवनेश्वर : कोरोना वायरस के इस संकट में कई तरीकों से लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है. इस प्रकिया में ओडिशा के कोरापुट जिले के आदिवासी बच्चे भी आगे आकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
आदिवासी बच्चे अपनी जनजातीय बोली में कोरोना लॉकडाउन पर सामुदायिक रेडियो के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं. कोरापुट के सुदूर गांवों में लिटी मालीगुडा गांव के स्व-निर्मित संगीतकार हरीशचंद्र माली हो या शोभा स्वयंसेवक संगठन द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन में आदिवासी बच्चों द्वारा निर्मित एक रेडियो नाटक. ये दोनों बहुत प्रचलित हो रहे हैं.