भुवनेश्वर: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के आसपास निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के प्रस्ताव पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
पुरी श्रीमंदिर के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण द्वारा बनाए गए नियमों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, पुरी लोकसभा के सदस्य पिनाकी मिश्रा ने जगन्नाथ मंदिर के साथ ही ओडिशा में लिंगराज मंदिर में चल रही सौंदर्यीकरण परियोजनाओं को रोकने के लिए इसे केंद्र द्वारा की गई साजिश करार दिया है.