दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में भी जल्द लागू होगा ऑड-ईवन : दारा सिंह चौहान

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी के जिन शहरों में वायु प्रदूषण दिवाली के बाद से तेजी से बढ़ा है, वहां राज्य सरकार ने ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. पढे़ं पूरा विवरण...

यूपी में भी जल्द लागू होगा ऑड ईवन

By

Published : Nov 4, 2019, 6:24 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि वह दो-तीन दिनों में यूपी के उन शहरों में ऑड-इवन सिस्टम लागू करने जा रहे हैं, जहां पर प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में तय किया गया था और दिशानिर्देश भी इसके लिए जारी किये जा चुके हैं.

चौहान ने कहा, 'प्रदेश में प्रदूषण बढ़ा है, हम सभी देख रहे हैं इसे किस प्रकार से कम कर सकते हैं, उसको लेकर हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. कई जगहों पर पराली जलाई जा रही है, उससे भी प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि प्रदूषण कम हो सके.'

यूपी में भी जल्द लागू होगा ऑड-ईवन.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है. लखनऊ के कई इलाकों में पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव हो रहा है. सरकार द्वारा जो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उन्हें भी रोकने का काम किया गया है.

पढ़ें :अदालत ने RBI से पूछा - पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की मदद के लिए क्या कदम उठाए

दारा सिंह ने बताया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हम यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्रदूषण कम हो. जिन शहरों में दो-तीन दिनों के भीतर प्रदूषण कम नहीं होगा, वहां ऑड-ईवन लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details