बेंगलुरु : संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में पिछले कई दोनों से प्रदर्शन जारी है. इसी के साथ-साथ इसपर जमकर राजनीति भी हो रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दा का जमकर राजनीतिकरण किया गया.
ओवैसी के वारिस का विवादास्पद बयान, '100 पर भारी 15' - undefined
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि भले ही हम कम हैं, लेकिन हम उन पर भारी हैं.
वारिस पठान
इसी बीच कर्नाटक के गुलबर्गा में एक सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता वारिस पठान ने विवादित बयान दिया. शाहीन बाग पर हो रही टिप्पणियों के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तो बस शेरनियां बाहर आई हैं और उनके पसीने छूट गए.
उन्होंने कहा कि हम सब को एक जुट होकर रहना होगा और हम उन पर भारी हैं.
Last Updated : Mar 1, 2020, 11:37 PM IST