दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह कल, मनोहर लाल खट्टर के डेप्युटी बनेंगे दुष्यंत चौटाला - मनोहर लाल खट्टर होंगे मुख्यमंत्री

हरियाणा में नई सरकार की तस्वीर अब एकदम साफ हो गयी है। दीपावली के दिन रविवार को दोपहर सवा दो बजे सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रमुख दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री पद की शपद लेंगे. बीजेपी और जेजेपी के बीच तय फार्मूले में जेजेपी को डेप्युटी सीएम का पद दिया था, लेकिन सूत्रों के हवाले से पहले खबर आयी थी कि दुष्यंत खुद कोई पद नहीं लेकर अपनी मां नैना चौटाला को डिप्टी सीएम बना सकते हैं. फिलहाल दुष्यंत अब खुद उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

फोटो

By

Published : Oct 26, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 6:05 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में उप मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही उधेड़बुन खत्म हो गयी है. अब जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ही डेप्युटी सीएम बनेंगे. रविवार को दोपहर सवा दो बजे सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा और मनोहर लाल खट्टर सीएम पद की शपथ लेंगे. वह हरियाणा के दूसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं.

खट्टर ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कहा, 'रविवार को मुख्यमंत्री पद व उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ निश्चित है और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के बारे में रविवार को जानकारी दी जाएगी.'

बीजेपी और जेजेपी के बीच तय फार्मूले में जेजेपी को डेप्युटी सीएम का पद दिया था, लेकिन सूत्रों के हवाले से पहले खबर आयी थी कि दुष्यंत खुद कोई पद नहीं लेंगे और उनकी मां नैना चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. फिलहाल दुष्यंत अब खुद उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी पलटवार किया. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बिना उन पर प्रहार करते हुए कहा, 'क्या हमने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था? कांग्रेस तो वह पार्टी है, जिसे देवीलाल ने 70 के दशक में छोड़ दिया था.'

बीजेपी-जेजेपी के बीच गठजोड़
आपको बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी और जेजेपी के बीच गठजोड़ हो गया था. चुनाव नतीजों में 40 पर अटक जाने वाली बीजेपी को दस विधायकों वाली जेजेपी का समर्थन मिल गया और इसके साथ ही बहुमत का जादुई आंकड़ा भी पार हो गया. वैसे बीजेपी को गुरुवार को ही छह निर्दलीयों और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा के समर्थन का आश्वासन मिल गया था.

दोनों दलों के बीच समझौते का एलान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देर रात अपने निवास पर दुष्यंत चौटाला के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था. इस दौरान दुष्यंत और मनोहर लाल के साथ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में BJP का सीएम, JJP का डिप्टी सीएम : अमित शाह

राज्यपाल के सामने किया सरकार बनाने का दावा पेश
इस बीच बीजेपी जेजेपी के साथ समझौता होने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है. चंडीगढ़ में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

दो उप मुख्यमंत्रियों की अटकलें खारिज
खबरें ये भी आ रही थीं कि हरियाणा में दो डेप्युटी सीएम बनाए जाएंगे, लेकिन इन अटकलों पर भी विराम लग गया. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा कि ऐसे किसी विचार पर कोई चर्चा नहीं हुई.

बीजेपी और देवीलाल परिवार के बीच राजनीतिक रिश्तों का इतिहास
बीजेपी और देवीलाल परिवार के बीच राजनीतिक रिश्तों का इतिहास जनसंघ के समय से शुरू होता है. इनेलो का जनाधार सिमटता जा रहा है. दुष्यंत चौटाला की जेजेपी देवीलाल की विरासत की ध्वजवाहक के रूप में उभरी है.

इतिहास की बात करें तो बीजेपी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला को सीएम बनवाने में सहयोगी रही है. बंसीलाल सरकार के गिरने पर 24 जुलाई 1999 को ओमप्रकाश चौटाला भी बीजेपी की मदद से ही सीएम बने थे.

कारगिल युद्ध के बाद का लोकसभा चुनाव और उसी साल 1999 का विधानसभा चुनाव इनेलो और बीजेपी ने मिलकर लड़ा था. चौटाला ने रोहतक में मेडिकल मोड़ पर देवीलाल और जनसंघ-भाजपा के दिग्गज मंगलसेन की प्रतिमाएं भी लगवाई थीं.

Last Updated : Oct 26, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details