दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र : बैठक खत्म, कांग्रेस पार्टी से होगा स्पीकर, डिप्टी सीएम NCP से

By

Published : Nov 27, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:12 PM IST

maha assembly
डिजाइन इमेज

21:51 November 27

सोनिया से मिले आदित्य ठाकरे

सोनिया से मिले आदित्य ठाकरे

नई दिल्ली: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सोनिया गांधी को निमंत्रण देने पहुंचे. बता दें कि गुरुवार को  उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे. आदित्य सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे और उन्होंने सोनिया गांधी को मुंबई आने का निमंत्रण दिया.  दूसरी तरफ आदित्य ठाकरे देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को भी मुंबई आने का न्योता दिया.

21:37 November 27

प्रफुल्ल पटेल ने बैठक की जानकारी दी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पा्र्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बैठक के बाद पत्रकारों के समक्ष रूबरू हुए. उनहोंने बताया कि स्पीकर को लेकर तीनों पार्टी के बीच सहमति हो गई है. स्पीकर कांग्रेस पार्टी से होगा, डिप्टी स्पीकर एनसीपी का होगा. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री एक ही होगा. जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम एनसीपी से होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम पर पार्टी ही अंतिम फैसला करेगी. 
 

20:50 November 27

बैठक खत्म हुई...

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के बंटवारे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस ने करीब चार घंटे तक बैठक की. बैठक वाईबी चव्हाण सेंटर में हुई.  कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सभी मसले सुलझ गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में मंत्रियों की संख्या और नाम पर चर्चा हुई. साथ ही मीटिंग में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर नेताओं ने बातचीत की.  खबर है कि उद्धव ठाकरे के साथ कल 15 मंत्री शपथ लेंगे. 

गुरुवार को उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह  में सोनिया गांधी को निमंत्रण देने के लिए आदित्य ठाकरे नई दिल्ली रवाना हो गए हैं.  इधर खबर मिली है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. 

17:31 November 27

सूत्रों के हवाले से...

सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में शिवसेना से मुख्यमंत्री के अलावा 15 मंत्री हो सकते हैं. वहीं NCP से उपमुख्यमंत्री सहित 13 अन्य मंत्री चुने जा सकते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस से विधानसभा स्पीकर सहित 13 मंत्री हो सकते हैं.

16:34 November 27

अजित पवार ने की मीडिया से बातचीत

अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत की. उस दौरान उन्होंने कहा कि कल उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को सूचित कर दिया है और बताया दिया है कि हम सभी को कार्यक्रम में मौजूद रहना है. 
 

11:59 November 27

शपथ ग्रहण के बाद आदित्य ठाकरे का बयान

विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा, हम एक नया महाराष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पहली बार विधायक बने हैं और शपथ लेते समय हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं. राज्य के लोगों की सेवा करना चाहते हैं.

10:38 November 27

शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी विधायक बबनराव पाचपुते

शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी विधायक बबन राव पाचपुते ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सब प्रोग्राम बदल गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में तय हुआ कि अपने पास नंबर नहीं है. देवेन्द्र फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए. कोई घोड़ा बाजारी नहीं करना चाहिए, और कमाल और कुछ नहीं करना चाहिए.

10:31 November 27

महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी हो सकती है सूर्य यान की लैंडिंग : संजय राउत

महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों का शपथ कराया जा रहा है. 140 से ज्यादा विधायकों की शपथ पूरी हो चुकी है. 

इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'मैंने कहा था, हमारा सूर्य यान मंत्रालय की छठी मंजिल पर सफल लैंड करेगा,' तब सब हंस रहे थे. लेकिन हमारे सूर्य यान का सेफ लैंडिंग हो गया. आने वाले समय में अगर ये सूर्य यान दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होगा.

09:46 November 27

महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा में शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद विधायक

09:09 November 27

डिप्टी सीएम का नाम तय नहीं हुआ है : बालासाहेब थोराट

बालासाहेब थोराट

कांग्रेस विधायक बालासाहेब थोराट ने कहा है कि महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के पद के लिए किसी का नाम तय नहीं हुआ है. थोराट ने शपथ लेने के बाद ये बात कही.

08:47 November 27

कांग्रेस विधायक बालासाहेब थोराट, एनसीपी विधायक जयंत पाटिल और बबनराव पाचपुते ने ली शपथ

कांग्रेस विधायक बालासाहेब थोराट, एनसीपी विधायक जयंत पाटिल और बबनराव पाचपुते

08:39 November 27

पृथ्वीराज चव्हाण, छगन भुजबल, अजित पवार और अशोक चव्हाण की शपथ

पृथ्वीराज चव्हाण, छगन भुजबल, अजित पवार और अशोक चव्हाण

08:25 November 27

पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

देवेन्द्र फडणवीस की शपथ

सबसे पहले बीजेपी विधायक बबनराव पाचपुते को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

08:17 November 27

विधानसभा पहुंचने पर सुप्रिया सुले ने विधायकों का स्वागत किया

विधानसभा पहुंचने पर सुप्रिया सुले ने विधायकों का स्वागत किया

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) सांसद सुप्रिया सुले ने विधानसभा पहुंचने पर सभी विधायकों का स्वागत किया. स्वागत के दौरान सुप्रिया सुले भाई अजित पवार से गर्मजोशी से मिलते दिखीं.

08:13 November 27

विधानसभा पहुंचने पर सुप्रिया सुले ने फडणवीस का स्वागत किया

विधानसभा पहुंचने पर सुप्रिया सुले ने फडणवीस का स्वागत किया

08:01 November 27

महाराष्ट्र Live

सिद्धिविनायक मंदिर में आदित्य ठाकरे

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा है. प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर विधायकों को शपथ दिला रहे हैं.

इससे पहले बुधवार सुबह से ही विधायकों का महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचना शुरू हो गया. घटनाक्रम की वीडियो में सुप्रिया सुले विधायकों का स्वागत करते देखी जा सकती हैं.

अपने पहले विधानसभा सत्र से पहले शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र  की महाभारत

अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया

भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम

फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण

कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट

अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद

महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP

शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'

'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'

राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा

महाराष्ट्र की घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं..

Last Updated : Nov 27, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details