दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आर्थिक इंजन' को फिर से शुरू करने में मदद करेगी 'न्याय' योजना: मनमोहन सिंह - economic engine

पूर्व पीएम डाक्टर मनमोहन सिंह का दावा है कि कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना से बंद हो चुके आर्थिक इंजन को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह

By

Published : Apr 21, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 9:02 AM IST

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) के कारण कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा और यह योजना बंद हो चुके 'आर्थिक इंजन' को फिर से शुरू करने में मदद करेगी.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब भाजपा ने दावा किया है कि यह योजना राजकोषीय स्थिति को बर्बाद कर देगी और कांग्रेस इस योजना के लिए पैसा जुटाने के लिए मध्यम वर्ग पर नये करों का बोझ डालेगी.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी राजकोषीय स्थिति मजबूत रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, 'न्याय योजना पर अधिकतम जीडीपी के 1.2 से 1.5 प्रतिशत का खर्च आएगा. हमारी करीब तीन हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में इस खर्चे को संभालने की वित्तीय क्षमता है. न्याय योजना को वित्तपोषित करने के लिए मध्यम वर्ग पर कोई नया कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पढ़ें:रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती की शादी संपन्न

यह जो आर्थिक प्रोत्साहन मुहैया कराएगी और उससे राजकोषीय स्थिति मजबूत करने में और मदद मिलेगी.'

Last Updated : Apr 21, 2019, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details