कोलकाता :पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर लगातार संकट बना हुआ है. आए दिन हो रही परेशानियों के बीच निजी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों का इस्तीफा भी जारी है.
कोरोना संकट के दौरान कोलकाता के नामी अस्पतालों में काम करने वाली 169 नर्सों ने इस्तीफा दे दिया है और अपने गृह राज्य की ओर रवाना हो गईं हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस्तिफा देने वाली नर्सों में मणिपुर की 92, त्रिपुरा की 43, ओडिशा की 32 और झारखंड के दो सहित अन्य राज्यों से 169 स्टाफ नर्स शामिल हैं. पिछले दो दिनों में निजी अस्पताल की कुल 354 नर्सों ने पश्चिम बंगाल छोड़ दिया.
पढ़ें-कोलकाता के निजी अस्पतालों में नौकरी छोड़ वापस मणिपुर रवाना हुई 185 नर्सें
वहीं कोरोना वायरस संक्रमण में बड़होतरी के चलतें इससे पहले मणीपुर रहने वाली की 185 नर्सों ने अपना इस्तीफा दिया था.