अहमदाबाद : लाॅकडाउन के बाद ताला खोलने की चरणबद्ध प्रक्रिया के दौरान गुजरात में कई पर्यटक स्थलों का विकास हुआ. इनमें विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ ही दुनिया के सबसे ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और माउंट गिरनार का रोपवे शामिल है. हालांकि, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है, क्योंकि हाल ही में शुरू हुई इन सेवाओं के उपयोगकर्ताओं की संख्या कम हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट व दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचने के लिए और देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फास्ट इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू की गई थी. चार मेमू यात्री ट्रेनें प्रतिदिन वडोदरा से केवडिया तक चलती हैं. पहले ट्रेन में 12 कोच हुआ करते थे, लेकिन यात्रियों की संख्या में गिरावट के साथ कोच की संख्या घटाकर अब 8 कर दी गई है. पिछले तीन दिनों में केवल 600 यात्रियों ने केवडिया जाने के लिए वडोदरा से ट्रेन ली थी. यहां तक कि स्थानीय यात्री रेलवे के निर्णय से नाखुश हैं. रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रतापनगर से प्रतिदिन केवडिया के लिए तीन ट्रेनें चलती हैं. वड़ोदरा से केवडिया तक का किराया 35 रुपये और दाभोई का किराया 25 रुपये है. पिछले तीन दिनों में यात्रियों की संख्या में कमी के बाद ट्रेन में डिब्बों की संख्या 12 से घटाकर 8 कर दी गई है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए कई सुविधाएं
केवडिया में एकता की मूर्ति को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आठ महीने के लिए सार्वजनिक रूप से बंद कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2020 को जनता के लिए इसे खोला. पूरे देश के पर्यटकों को केवडिया आने के लिए 1 नवंबर से सीमित संख्या में ऑनलाइन टिकट भी जारी किए गए. यदि पर्यटक ऑनलाइन टिकट नहीं ले पाते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने आते हैं, तो प्रशासन ने 7,000 आगंतुकों के प्रवेश की अनुमति देने की व्यवस्था की है.
प्रवेश टिकटों की सीमा को हटा दिया गया है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 और 31 अक्टूबर को केवडिया में सीप्लेन सेवा और हाल ही में देश का पहला ग्रीन रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न आकर्षक सुविधाओं का उद्घाटन किया. केवडिया की यात्रा के इच्छुक पर्यटकों के लिए आठ नई ट्रेनों को भी रवाना किया गया है. 31 अक्टूबर 2020 के बाद पर्यटकों की संख्या कम हुई है. नवंबर में जहां 20,000 आगंतुक आए, वहीं दिसंबर में 37,000 और 1 जनवरी से 22 जनवरी के बीच 12,000 पर्यटक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई थी कि प्रतिदिन 100,000 पर्यटक एकता की प्रतिमा पर जाएंगे.