नई दिल्ली: दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं और नौ हजार से ज्यादा बेड अभी खाली भी हैं. पर बीते कुछ समय से आईसीयू बेड्स की डिमांड बढ़ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा भी था कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आइसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी.
बड़ी संख्या में बढ़ोतरी
लगातार आईसीयू बेड्स की बढ़ती मांग और मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के इन तीन बड़े अस्पतालों में करीब तीन गुना आइसीयू बेड्स बढ़ाए गए हैं. क्रमवार इस बढ़ोतरी को देखें, तो लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आईसीयू बेड्स की संख्या 60 से बढ़कर 180 हो गई है और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आईसीयू बेड्स 45 से बढ़कर 120 हो गए हैं.