दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : तीन बड़े कोरोना अस्पतालों में बढ़े तीन गुना आईसीयू बेड्स - दिल्ली में कोरोना मृतकों की संख्या

लगातार बढ़ती कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है और इसी क्रम में बीते कुछ दिनों में दिल्ली के तीन बड़े कोरोना अस्पतालों में तीन गुना आईसीयू बेड्स बढ़ाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

number of ICU beds increasing
तीन गुना बढ़े आईसीयू बेड्स

By

Published : Jul 22, 2020, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं और नौ हजार से ज्यादा बेड अभी खाली भी हैं. पर बीते कुछ समय से आईसीयू बेड्स की डिमांड बढ़ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा भी था कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आइसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बड़ी संख्या में बढ़ोतरी
लगातार आईसीयू बेड्स की बढ़ती मांग और मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के इन तीन बड़े अस्पतालों में करीब तीन गुना आइसीयू बेड्स बढ़ाए गए हैं. क्रमवार इस बढ़ोतरी को देखें, तो लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आईसीयू बेड्स की संख्या 60 से बढ़कर 180 हो गई है और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आईसीयू बेड्स 45 से बढ़कर 120 हो गए हैं.

तीन गुना बढ़े आईसीयू बेड्स

केंद्र का अस्पताल है जीटीबी
इसी तरह गुरु तेग बहादुर अस्पताल में आइसीयू बेड्स की संख्या 31 से बढ़ाकर 66 कर दी गई है. आपको बता दें कि इनमें से एलएनजेपी अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल दिल्ली सरकार के अस्पताल हैं, वहीं जीटीबी केंद्र सरकार का अस्पताल है. माना जा रहा है कि आइसीयू बेड्स की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कारण हो रही मौत के मामलों में कमी आएगी.

पढ़ें -दिल्ली में मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को मंजूरी, 6-7 माह में डोर-स्टेप डिलीवरी

लगातार हो रही मौत
गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार हर दिन 60-65 मौतें हो रहीं हैं. इसके बाद मृतकों की कुल संख्या 3690 पहुंच चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले भी दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब यह संख्या एक लाख के पार हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details