सूरत: गुजरात के सूरत में एक कोचिंग संस्थान में आग लग जाने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.और कई अन्य घायल हो गए हैं. आग इतनी भीषण है कि मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले में पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के बिल्डरों सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. जबकि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
बता दें कि आग की वजह से इस हादसे में कई छात्र झुलस गए, वहीं कई ने घबराहट में इमारत से छलांग लगा दी. आग इतनी भयानक थी, इसमें झुलसकर 20लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कोचिंग इंस्टीट्यूट चल रहा था.
इससे पहले सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा था कि घटना में 15 छात्रों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.