नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने सदस्यों, पोर्टल, ईमेल और अन्य माध्यमों से 69 शिकायतें दर्ज की हैं.
रेखा शर्मा ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. महिलाओं को कुछ लोग घर से बाहर सामान लाने के लिए भेजते हैं, जब वह मना कर देती हैं तो उन्हें पीटा जाता है. लॉकडाउन के दौरान महिलाएं दोहरे खतरे का सामना कर रही हैं. बाहर जाएं तो कोरोना का डर और घर पर नशा करने वाले परिवारीजनों का डर.