दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में हुई वृद्धि : महिला आयोग - domestic violence in lockdown

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग

By

Published : Apr 2, 2020, 7:23 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने सदस्यों, पोर्टल, ईमेल और अन्य माध्यमों से 69 शिकायतें दर्ज की हैं.

रेखा शर्मा ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. महिलाओं को कुछ लोग घर से बाहर सामान लाने के लिए भेजते हैं, जब वह मना कर देती हैं तो उन्हें पीटा जाता है. लॉकडाउन के दौरान महिलाएं दोहरे खतरे का सामना कर रही हैं. बाहर जाएं तो कोरोना का डर और घर पर नशा करने वाले परिवारीजनों का डर.

पढ़ें :महाराष्ट्र में 81 और तमिलनाडु में 75 नए केस, 50 डाक्टर-नर्स भी संक्रमित

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 23 मार्च को 21 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी. भारत में कोरोना वायरस से 1900 से अधिक लोग संक्रमित हैं. वहीं इस महामारी से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details