जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुरके मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सूचनाएं देने वाले आरोपी सत्यनारायण पालीवाल को 27 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. आरोपी की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद स्पेशल पुलिस स्टेशन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में पेश किया गया.
पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपी से पूछताछ कर ली गई है. ऐसे में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाए.
आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गौरतलब है कि जैसलमेर के लाठी निवासी आरोपी को इंटेलीजेंस ने पाक महिला एजेंट को सामरिक सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पढ़ें :हनीट्रैप में फंसकर बना पाकिस्तानी जासूस, सीआईडी ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान सत्यनारायण ने बताया कि महिला एजेंट उसे न्यूड वीडियो कॉल करती थी. झांसे में आने के बाद वह महिला को सेना और हथियारों की आवाजाही की सूचनाएं देने लगा. इंटेलीजेंस ने आरोपी को हाल ही में पोखरण फायरिंग रेंज के पास से पकड़ा था.