दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डोभाल की कश्मीर की स्थिति पर पैनी नजर, ली जानकारी - राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल ने बीवीआर सुब्रामणयम, विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह से कश्मीर के मौजूदा हालात पर फोन पर बातचीत की और पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा भारत में घुसने के लिए लगातार की जा रहा कोशिशों का जायजा लिया.

अजित डोभाल (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 13, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार ( NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर अपने तीन प्रमुख लोगों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की.

सरकारी सूत्रों के अनुसार चर्चा के दौरान डोभाल ने पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा भारत में घुसने के लिए लगातार की जा रहा कोशिशों का जायजा लिया.

डोभाल ने जिन तीन लोगों से बात की उनमें मुख्यसचिव बीवीआर सुब्रामणयम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह के शामिल हैं. इन सभी ने डोभाल को फोन पर ग्राउंड रिपोर्ट दी.

सूत्रों के अनुसार डोभाल ने तीनों अधिकारियों को सलाह दी है कि वो संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर बनाए रखें और लगातार गश्त करते रहें.

बता दें कि सुब्रह्मण्यम, विजय कुमार और सिंह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के बाद से शीर्ष सरकारी पदाधिकारियों के फैसलों को लागू कर रहे हैं.

पढ़ें- UN में कश्मीर का राजनीतिकरण करने की पाक की कोशिश नाकाम : भारत

सूत्रों के मुताबिक सुब्रामणयम को जिम्मेदारी दी गई है कि वो कश्मीर की स्थिति पर प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क बनाए रखें.

विजय कुमार अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के बीच समन्वय कर रहे हैं, जबकि दिलबाग सिंह को अपने पुलिस बलों का नैतिक ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details