नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार ( NSA) अजित डोभाल ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर अपने तीन प्रमुख लोगों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की.
सरकारी सूत्रों के अनुसार चर्चा के दौरान डोभाल ने पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा भारत में घुसने के लिए लगातार की जा रहा कोशिशों का जायजा लिया.
डोभाल ने जिन तीन लोगों से बात की उनमें मुख्यसचिव बीवीआर सुब्रामणयम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह के शामिल हैं. इन सभी ने डोभाल को फोन पर ग्राउंड रिपोर्ट दी.
सूत्रों के अनुसार डोभाल ने तीनों अधिकारियों को सलाह दी है कि वो संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर बनाए रखें और लगातार गश्त करते रहें.