दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले कफील खान पर लगा रासुका - nsa on dr kafil khan

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी ने शुक्रवार को बताया 'डॉ कफील खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है और वह जेल में ही रहेंगे.'

nsa-on-dr-kafil-khan
डॉ कफील खान पर रासुका लगाया गया

By

Published : Feb 14, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:12 AM IST

लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में भाषण देने के आरोप में मथुरा जेल में बंद डॉ कफील खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की गई है.

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी ने शुक्रवार को बताया 'डॉ कफील खान के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है और वह जेल में ही रहेंगे.'

कफील वर्तमान में मथुरा जेल में निरुद्ध है. पिछले साल दिसंबर में एएमयू में सीएए के विरोध में भाषण देने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.

पढ़ें :डॉ. कफील की पत्नी बोलीं- मेरे पति ने नहीं दिया भड़काऊ भाषण, सरकार कर रही टॉर्चर

गौरतलब है कि डॉ खान पर आरोप है कि उन्होंने गत 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए थे.

पढ़ें :यूपी पुलिस पर नहीं है भरोसा, महाराष्ट्र में ही रखा जाए : डॉ कफील खान

इस संबंध में डॉ कफील खान पर 13 दिसंबर के दिन अलीगढ़ के सिविल लाइन थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

प्राथमिकी के मुताबिक डॉ कफील खान ने लगभग 600 छात्रों के एक समूह के सामने भड़काऊ भाषण दिया था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details