श्रीनगर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपालसत्यपाल मलिकसे भेंट की. श्रीनगर स्थितराजभवन में हुई दोनों की मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर के हालात पर जानकारी दी. ये जानकारीसरकारी प्रवक्ता ने दी.
प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मंगलवार से ही यहां मौजूद हैं. वह प्रदेश में जमीनी हकीकत का जायजा लेने आये थे. उन्होंने बताया कि डोवाल ने राज्यपाल के साथ मौजूदा हालात पर चर्चा की.
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने लोगों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा, लोगों तक पहुंचने और उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के महत्व पर जोर दिया है.
उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने प्रशासन द्वारा धार्मिक उत्साह और उल्लास मनाने के लिए लोगों की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों पर भी चर्चा की.
गौरतलब है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने स्थिति का आंखों देखा हाल जान लेने के लिए इलाकों एवं विभिन्न अस्पतालों का शुक्रवार को दौरा किया.