नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के दिए गए बयान को चीन या पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में जारी संघर्ष से जोड़ने पर आज सरकार के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया है. अधिकारियों ने कहा कि एनएसए के बयान को एक आध्यात्मिक संदर्भ में लेना चाहिए. वह शुद्ध रूप से एक सभ्यता और आध्यात्मिक संदर्भ में बोल रहे थे.
शनिवार को ऋषिकेश में एनएसए किसी भी देश या विशिष्ट स्थिति का जिक्र नहीं कर रहे थे. वह चीन या पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में जारी संघर्ष के बारे में नहीं बोल रहे थे. सरकार के अधिकारियों का स्पष्टीकरण कुछ मीडिया रिपोर्टों को देखने के बाद आया. कुछ मीडिया रिपोर्टों में एनएसए के बयान को चीन और लद्दाख से जोड़ा गया था. डोभाल 24 अक्टूबर को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में थे. वहां उन्होंने भारत के आध्यात्मिक शक्ति के बारे में भक्तों को संबोधित किया था. उन्होंने स्वामी विवेकानंद का भी उल्लेख किया था.