दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मिले डोभाल - एनएसए अजीत डोभाल दिल्ली हिंसा पर

सीएए के समर्थन और विरोध करने वालों के बीच दिल्ली में जमकर हिंसा हुई. अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल खुद दिल्ली की सड़कों पर उतरे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने दिल्ली पुलिस को कई सुझाव भी दिए हैं. डोभाल जल्द ही पूरी जानकारी पीएम और मंत्रिमंडल को देंगे. इसके बाद अब वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने गृह मंत्रालय पहुंचे.

etv bharat
एनएसए अजीत डोभालने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया

By

Published : Feb 26, 2020, 7:44 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:41 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन हिंसक हो चुका है. विरोधियों और समर्थकों के आमने-सामने आ जाने से दिल्ली में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है. स्थिति बिगड़ते देख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल खुद हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद अब वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने गृह मंत्रालय पहुंचे.

शाह से मिलने पहुंचे डोभाल

डोभाल ने इस दौरान कहा, 'स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोग संतुष्ट हैं. मुझे कानूनी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है. पुलिस अपना काम कर रही है.'

सड़क पर उतरे डोभाल

उन्होंने कहा, 'हमारा एक देश है, हम सबको साथ मिलकर रहना है. देश को मिलकर आगे बढ़ना है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.'

सड़क पर उतरे डोभाल

डोभाल ने कहा कि लोगों के अंदर एकता की भावना है, कोई दुश्मनी नहीं है. दो-चार अपराधी हैं, जो इनको अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस तैनात है, वह मुस्तैदी से अपना काम कर रही है, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के कहने पर हमने जायजा लिया. हम चाहते हैं यहां पर अमन हो. मुझे पूरा यकीन है यहां पर शांति हो जाएगी.

NSA अजीत डोभाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया

सरकारी सूत्रों के अनुसार जमीनी स्थिति के बारे में अजित डोभाल पीएम और मंत्रिमंडल को जानकारी देंगे. डोभाल 25-26 फरवरी की रात को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

एनएसए ने स्पष्ट कर दिया है कि राजधानी में अराजकता नहीं रहने दी जाएगी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में तीन दिनों से मची तबाही की तह तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस की स्पेशल सेल और अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) की टीमें जुट गई हैं. डोभाल ने काफी देर तक जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वेद प्रकाश सूर्य के दफ्तर में आला पुलिस अफसरों के साथ चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि एनएसए ने दिल्ली पुलिस को कई सुझाव भी दिए हैं.

डोभाल और पुलिस अफसरों के बीच हुई बैठक से निकल कर आ रही खबरों के मुताबिक हिंसा से संबंधित जो भी साक्ष्य हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी जुटाने का आदेश दिया गया है. क्राइम ब्रांच इस कार्य में जुट चुकी है.

चूंकि मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए डोभाल से मिली सलाह और सख्त निर्देशों पर दिल्ली पुलिस का कोई भी आला-अफसर खुलकर बोलने को राजी नहीं है. डोभाल ने पुलिस को बार-बार चेताया कि पीछे क्या हुआ भूलो, आगे आरोपियों को दबोचने और कोई नई घटना न घटे, पुलिस यह सुनिश्चित करे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें : सोनिया

डोभाल ने सीलमपुर के पुलिस उपायुक्त कार्यालय जाकर हालिया स्थिति का जायजा लिया. गृह मंत्रालय ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है.

अजीत डोभाल सीलमपुर, भजनपुरा, यमुना विहार और मौजपुर समेत कई इलाकों का जायजा लेने रात्रि करीब 12.30 निकले थे. उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठकर सभी हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.

दरअसल दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी जिले में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है. हिंसा के कारण राष्ट्रीय राजधानी में एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सहित 24 लोगों की मौत हो चुकी है.उग्र प्रदर्शनकारियों ने भारी पथराव के साथ ही घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी.

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सोमवार और मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर दो समूहों में भारी स्तर पर हिंसा हुआ था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details