दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन : शोपियां पहुंचे अजीत डोभाल, आम लोगों से की बात - ajit doval article 370

केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा करने के लिए शोपियां पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनके साथ खाना भी खाया. देखें वीडियो...

अजीत डोभाल

By

Published : Aug 7, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 8:01 PM IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू कश्मीर के शोपियां पहुंचे. केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पारित होने के बाद अजीत डोभाल मंगलवार (छह अगस्त) को श्रीनगर पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की. इसके साथ ही डोभाल ने स्थानीय लोगों के साथ खाना भी खाया.

शोपियां में लोगों से बातचीत करते अजीत डोभाल

लोकसभा और राज्यसभा से जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पारित होने के बाद कश्मीर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंचे. अजीत डोभाल ने अलग-अलग इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही एनएसए डोभाल ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की.

सुरक्षा बलों से मुलाकात करते अजीत डोभाल
सुरक्षाबलों से मुलाकात के दौरान अजीत डोभाल

बता दें, सुरक्षा की दृष्टि से जम्मू कश्मीर में पिछले चार अगस्त की रात से मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पांच अगस्त को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने वाला जम्मू कश्मीर पुनर्गछन विधेयक पेश किया, जिस पर चर्चा के बाद उच्च सदन से पारित हुआ. वहीं, छह अगस्त को लोकसभा में विधेयक को चर्चा के बाद पास किया गया.

Last Updated : Aug 7, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details