दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनंतनाग की सड़कों पर लोगों से मिलते नजर आए NSA डोभाल, वीडियो आया सामने

अजीत डोभाल बीते तीन दिनों से श्रीनगर में हैं. वे पुनर्गठन बिल पास होने के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं. इसी बीच वे लोगों से मिल-जुल रहे हैं.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Aug 10, 2019, 5:28 PM IST

श्रीनगर: पुनर्गठन बिल पास होने के बाद श्रीनगर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का एक और वीडियो सामने आ गया है. लगातार तीसरे दिन डोभाल अनंतनाग में स्थानीय लोगों से बातचीत करते और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते नजर आए.

पीएम मोदी के बेहद खास माने जाने वाले डोभाल अनंतनाग में हर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. मुलाकात के दौरान वे लोगों से हालिया स्थिति पर चर्चा भी कर रहे हैं. लोगों से मिल जुल कर न केवल वे उनकी राय जान रहे हैं, बल्कि इस फैसले के प्रति उन लोगों में विश्वास कायम कर रहे हैं.

लोगों से मिलते NSA डोभाल

वीडियो में डोभाल को स्थानीय लोगों से बकरीद के बारे में बात करते देखा जा सकता है. वे कुछ लोगों से भेड़ का वजन, कहां से भेड़ को लाया गया और भेड़ का क्या भाव है ये पूछते नजर आ रहे हैं. वहीं जब लोगों से पूछा जाता है कि क्या वे डोभाल को जानते हैं तो लोग पहचानने से मना कर देते हैं, जिसके बाद लोगों को उनकी पहचान बताई जाती है.

इस दौरान डोभाल के साथ कोई सैन्य व्यवस्था से जुड़े लोग नहीं नजर आ रहे. वे एक सामान्य आदमी की तरह ही लोगों से मिल रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं. बता दें, अनंतनाग में आतंकी घटनाएं होती रहती हैं.

पढ़ें: J-K : राज्यपाल मलिक से मिले NSA डोवाल, PM के संबोधन के बाद हालात सामान्य

दरअसल, अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़ अन्य को हटाए जाने के बाद अजीत डोभाल स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे थे. इस दौरे पर उनको बिरयानी खाते भी देखा गया था. इस पर भी एक वीडियो सामने आया था, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. बीते दिन वे राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मिले और इस दौरान शहर के हालात पर चर्चा हुई. वहीं डोभाल ने मलिक को ग्राउंड रिपोर्ट भी दी.

इससे पहले भी वायरल हुआ डोभाल का ये वीडियो, पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन : शोपियां पहुंचे अजीत डोभाल, आम लोगों से की बात

इसके अगले दिन भी डोभाल घाटी में ही रहे और आज वे अनंतनाग में लोगों से मिल कर लोगों की राय और व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

फिलहाल, श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों में धारा 144 हटने के बाद स्थिति सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details