श्रीनगर: पुनर्गठन बिल पास होने के बाद श्रीनगर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का एक और वीडियो सामने आ गया है. लगातार तीसरे दिन डोभाल अनंतनाग में स्थानीय लोगों से बातचीत करते और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते नजर आए.
पीएम मोदी के बेहद खास माने जाने वाले डोभाल अनंतनाग में हर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. मुलाकात के दौरान वे लोगों से हालिया स्थिति पर चर्चा भी कर रहे हैं. लोगों से मिल जुल कर न केवल वे उनकी राय जान रहे हैं, बल्कि इस फैसले के प्रति उन लोगों में विश्वास कायम कर रहे हैं.
वीडियो में डोभाल को स्थानीय लोगों से बकरीद के बारे में बात करते देखा जा सकता है. वे कुछ लोगों से भेड़ का वजन, कहां से भेड़ को लाया गया और भेड़ का क्या भाव है ये पूछते नजर आ रहे हैं. वहीं जब लोगों से पूछा जाता है कि क्या वे डोभाल को जानते हैं तो लोग पहचानने से मना कर देते हैं, जिसके बाद लोगों को उनकी पहचान बताई जाती है.
इस दौरान डोभाल के साथ कोई सैन्य व्यवस्था से जुड़े लोग नहीं नजर आ रहे. वे एक सामान्य आदमी की तरह ही लोगों से मिल रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं. बता दें, अनंतनाग में आतंकी घटनाएं होती रहती हैं.