दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नृपेंद्र पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में पूजा के बाद राम जन्मभूमि क्षेत्र का भ्रमण किया - राम मंदिर भवन निर्माण समिति

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने 30 मिनट तक विधि विधान से हनुमानगढ़ी में पूजन और आरती की. उसके बाद वह जन्मभूमि क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकले. उम्मीद जताई जा रही है कि वह अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के भवन निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने आए थे.

nripendra mishra
राम मंदिर भवन निर्माण समिति नृपेंद्र मिश्र

By

Published : Feb 29, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:30 PM IST

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. वह सुबह अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने 30 मिनट तक विधि विधान से पूजन और आरती की, जिसमें मुख्य पूजारी राजू दास ने उन्हें दर्शन कराया. सर्व सिध्दि मंत्रों से महाबली की आराधना की गई, जिसके बाद वह जन्मभूमि क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकले. उम्मीद जताई जा रही है कि वह अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के भवन निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने आए थे.

नृपेंद्र मिश्रा ने की हनुमानगढ़ी में पूजा
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा ने दर्शन से पहले हनुमान जी की उन मंत्रों द्वारा पूजा की, जिनसे किसी कार्य की शुरुआत बेहतर हो सके और उसे समय पर पूरा करते हुए अंजाम तक पहुंचाया जा सके, क्योंकि महाराज हनुमान जी ऐसा नाम हैं, जिनका नाम लेने मात्र से सारे दुख अपने आप दूर होते चले जाते हैं.

नृपेंद्र मिश्रा ने हनुमानगढ़ी में किया विशेष पूजन.

रामलला के भव्य मंदिर मॉडल पर भी हो रही चर्चा
इस दौरान नृपेंद्र मिश्रा, चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्र, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्र भी मौजूद रहे. इस निरीक्षण में इंजीनियर और आर्किटेक्ट के बताए हुए नक्शे के अनुसार पूरे क्षेत्र के विकास पर सभी ट्रस्टियों से नृपेंद्र मिश्रा ने बातचीत की. रामलला के भव्य मंदिर मॉडल पर भी चर्चा की गई. पूर्वाह्न 10.30 पर शुरू हुए इस निरीक्षण में उन्होंने एक बजे तक सभी क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें सम्पूर्ण 67 एकड़ की जमीन शामिल है.

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर अस्थाई गर्भ गृह निर्माण का काम दो दिन पहले ही शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि लगभग 23 दिनों में रामलला का अस्थाई गर्भगृह बुलेट प्रूफ कॉटेज के तौर पर बनकर तैयार हो जाएग. इसमें दो अप्रैल यानी रामनवमी से दर्शन के लिए बालस्वरूप रामलाल विराजेंगे. उसके बाद से भव्य निर्माण का कार्य शुरू होगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details