अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. वह सुबह अधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात के बाद सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने 30 मिनट तक विधि विधान से पूजन और आरती की, जिसमें मुख्य पूजारी राजू दास ने उन्हें दर्शन कराया. सर्व सिध्दि मंत्रों से महाबली की आराधना की गई, जिसके बाद वह जन्मभूमि क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकले. उम्मीद जताई जा रही है कि वह अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के भवन निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने आए थे.
नृपेंद्र मिश्रा ने की हनुमानगढ़ी में पूजा
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा ने दर्शन से पहले हनुमान जी की उन मंत्रों द्वारा पूजा की, जिनसे किसी कार्य की शुरुआत बेहतर हो सके और उसे समय पर पूरा करते हुए अंजाम तक पहुंचाया जा सके, क्योंकि महाराज हनुमान जी ऐसा नाम हैं, जिनका नाम लेने मात्र से सारे दुख अपने आप दूर होते चले जाते हैं.