हैदराबादः तेलंगाना के विकाराबाद में एनआरआई अरविंद पिचाई की बाइक सवारी के दौरान मौत हो गई.
आपको बता दें कि अरविंद विकाराबाद के हिल्स एंड वैली एडवेंचर रिजॉर्ट में माउंट फोर व्हीलर बाइक की सवारी कर रहे थे.
सवारी के दौरान उनकी बाइक की स्पीड अनियंत्रित हो गई, जिस कारण बाइक गिर गई, और अरविंद की तत्काल मौत हो गई.