हैदराबाद : 2019 में जिन खबरों को लेकर सबसे अधिक विवाद रहा, उनमें से एक एनआरसी की खबर है. यानि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन. वैसे तो एनआरसी का संबंध सिर्फ असम से है, लेकिन इसे लेकर देश के दूसरे राज्यों में भी विरोध हो रहा है. लोगों के बीच इस पर कई भ्रम हैं. चर्चा का विषय है कि इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.
दरअसल, इस विषय पर स्थिति इसलिए स्पष्ट नहीं हो पाई, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह ने कई मौकों पर इसे पूरे देश में लागू करने की बात कही. हालांकि, इनसे ठीक उलट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ और ही कहा. उन्होंने कहा कि एनआरसी को लेकर बेवजह चर्चा की जा रही है. पूरे देश में लागू करने पर इस पर कोई विचार नहीं किया है.
प्रधानमंत्री के बयान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने भी कहा, अभी हमने एनआरसी को लेकर कैबिनेट या संसद में कोई चर्चा नहीं की है. इसलिए पीएम सही हैं, उन्होंने जो कुछ कहा, वह सही है.