दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घबराएं नहीं लोग, गरीबों को कानूनी सहायता मुहैया कराएगी सरकार: सोनोवाल

NRC की अंतिम सूची के प्रकाशन से पहले असम सीएम सोनोवाल ने लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं सरकार गरीबों को कानूनी सहायता मुहैया कराएगी. जानें और क्या बोले सोनोवाल......

असम सीएम सर्बानंद सोनोवाल (सौ. IANS)

By

Published : Aug 30, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:52 PM IST

गुवाहाटी: राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की अंतिम सूची के प्रकाशन से पहले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं और राज्य सरकार, अपनी नागरिकता साबित करने में उन लोगों को मदद करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी जो वास्तव में भारतीय हैं.

सोनोवाल ने इन लोगों को कानूनी सहायता मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को प्रकाशित होने वाली एनआरसी की अंतिम सूची से यदि किसी का नाम बाहर रह जाता है, तो इसका यह अर्थ नहीं है कि वह विदेशी बन गया है क्योंकि उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद विदेशी न्यायाधिकरण (एफटी) ही इस संबंध में निर्णय ले सकता है.

पढ़ें: करतारपुर गलियारे को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तकनीकी बैठक शुरू

उन्होंने कहा, 'किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार सभी का ध्यान रखेगी. अंतिम सूची से जिनका नाम बाहर रखा जाएगा, उन्हें भी अपनी नागरिकता साबित करने का पूरा अवसर मिलेगा.'

जब मसौदा एनआरसी का पिछले साल 30 जुलाई को प्रकाशन हुआ था, तब उसमें से 40.7 लाख लोगों को सूची से बाहर रखे जाने पर खासा विवाद हुआ था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details