दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव नतीजों से पहले BJP को झटका, मणिपुर में NPF ने समर्थन वापस लिया - Manipur government

मणिपुर में एनपीएफ ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. एनपीएफ का कहना है कि भाजपा उन्हें तवज्जो नहीं दे रही है. चुनावों के नतीजों से पहले यह फैसला बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है. इसका भाजपा को क्या असर हो सकता है, पढ़ें खबर...

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह

By

Published : May 18, 2019, 9:44 PM IST

Updated : May 18, 2019, 9:51 PM IST

इंफाल: मणिपुर में भाजपा नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. पार्टी प्रवक्ता अचुमबेमो किकोन ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि 60 सदस्यों की विधानसभा में एनपीएफ के चार विधायक हैं.

पार्टी प्रवक्ता अचुमबेमो किकोन ने बताया कि पार्टी उसके विचारों और सुझावों को तवज्जो नहीं दे रही है. इसलिए पार्टी ने कोहिमा के एनपीएफ केंद्रीय कार्यालय में एक लंबी बैठक की और भाजपा के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार से सैद्धांतिक रूप से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.

पार्टी प्रवक्ता अचुमबेमो किकोन का बयान

हालांकि, इस फैसले से भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 28 और बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं.

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह

हालांकि, गत वर्ष कांग्रेस के 8 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था, जिसके बाद भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.

Last Updated : May 18, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details