दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर के लोगों को विश्वास में ले सरकार: राजनीतिक विश्लेषक

राजनीतिक विश्लेषक पुष्प श्राफ ने सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में किए गए कार्यों की सरहाना करते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिया है. लेकिन अब सरकार को कश्मीर को लोगों के बीच विश्वास बनाने की कोशिश करनी चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते पुष्प श्राफ

By

Published : Sep 13, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पूरा होने पर राजनीतिक विश्लेषक पुष्प श्राफ ने कहा है कि इन 100 दिनों में सरकार ने काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं लेकिन हमें गृह मंत्रालय के योगदान को नहीं भूलना चाहिए. इन 100 दिनों के कार्यकाल में गृह मंत्रालय ने कई बड़े-बड़े फैसले किए हैं, जिसमें अनुच्छेद हटाना और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) को लागू करना सबसे अहम हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धारा 370 को निरस्त करना भाजपा के चुनावी वादों में से एक था और पूर्ण बहुमत में पार्टी को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में समय नहीं लगा.

ईटीवी भारत से बात करते पुष्प श्राफ

श्राफ ने कहा है कि अब समय आ गया है कि सरकार को स्थानीय लोगों के बीच विश्वास बनाने की कोशिश करनी चाहिए. ताकि वहां शांति स्थापित हो सके.इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) को लेकर कहा है कि सरकार को NRC को लेकर ध्यान देने की आवश्यकता है. असम में लोगों को इसको लेकर काफी तनाव है. इस तनाव को सरकार को जल्द से जल्द कम करना चाहिए.

पढ़ें- बंगाल में NRC के नाम पर किसी को हाथ लगाया, तो BJP को सबक सिखाएंगे : CM ममता

वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी मजबूत और शक्तिशाली बनाने को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम की सरहाना करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है. इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नें में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में इस तरह की प्रक्रिया पहले से ही मौजूद है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details