दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'लालटेन' और 'हाथ' पकड़कर नहीं, 'कमल' पर बैठकर आती हैं लक्ष्मी : स्मृति ईरानी - 'कमल' पर बैठकर आती हैं लक्ष्मी

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. पटना और गोपालंगज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि लक्ष्मी जब घर आती हैं, तब हाथ पकड़ कर नहीं आती हैं और लालटेन लेकर नहीं आती हैं. लक्ष्मी जब भी आती हैं. कमल पर बैठकर आती हैं.

Smriti Irani
स्मृति ईरानी

By

Published : Oct 24, 2020, 10:26 PM IST

पटना : शनिवार को चुनावी रैलियों में भाग लेने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया. ईरानी शनिवार को पटना और गोपालंगज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बोलीं कि लक्ष्मी जब घर आती हैं, तब हाथ पकड़ कर नहीं आती हैं और लालटेन लेकर नहीं आती हैं. लक्ष्मी जब भी आती हैं. कमल पर बैठकर आती हैं.

लालू प्रसाद पर किया कटाक्ष

स्मृति ईरानी ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के स्वाभिमानी नागरिक जब भगवान से याचना करते हैं या मां भगवती से आशीर्वाद मांगते हैं तो कहते हैं कि मेरे बाजुओं में इतना बल दे कि मैं भी मेहनत से दो वक्त की इज्जत की रोटी कमा सकूं. बिहार का स्वभिमानी व्यक्ति कभी नहीं कहता है कि हे भगवान, मुझे मौका दे कि मैं भी चारा घोटाले में पैसा कमा सकूं.

बिहार एलइडी युग में है, लालटेन युग को प्रवेश न करने दें

ईरानी ने कहा कि आपने 15 साल विनाश करने वाली सरकार को देखा है और उसके बाद 15 साल से लगातार विकास कर रही सरकार को भी देख रहे हैं. उन्होंने विकास की यह निरंतरता बनाए रखने के लिए राजग को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि बिहार एलइडी युग में है, फिर से लालटेन युग को अपने यहां प्रवेश न करने दें. केंद्रीय मंत्री ने महागठबंधन को आड़े हाथों लेते एक तरफ लालटेन पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी ओर राम मंदिर के बहाने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश रोजाना विकास के नये-नये आयाम बना रहा है. प्रधानमंत्री ने गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गैस सिलेंडर दिए. वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को इलाज की सुविधा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details