नई दिल्ली : प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त हो गई है. किराड़ी विधानसभा के निठारी रोड स्थित कूड़े के ढेर में आग लगाने पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नार्थ एमसीडी पर एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं.
एंटी डस्ट अभियान के तहत औचक निरीक्षण
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एंटी डस्ट अभियान के तहत औचक निरीक्षण के दौरान किराड़ी में एमसीडी की बड़ी लापरवाही पकड़ी. डीपीसीसी की मुख्य सड़क के किनारे कूड़े में सुबह से ही आग लगी थी. लेकिन उसे बुझाने के लिए नार्थ एमसीडी से कोई नहीं आया. इस लापरवाही के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को एमसीडी पर एक करोड़ रुपए का पर्यावरण क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है.
'चौतरफा काम कर रही है दिल्ली सरकार'
पर्यावरण मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं, जहां दिशा निर्देशों का उल्लंघन पाया जा रहा है, वहां पर सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह एमसीडी ने कूड़े में आग लगा रखा है, कोई भी सुबह से इस बारे में पूछने तक नहीं आया है, यह बेहद गंभीर स्थिति है और हम एमसीडी के ऊपर एक करोड़ रुपये का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के तहत जुर्माना लगाएंगे.