दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की 'मेरी सहेली' पहल - महिला यात्रियों की सुरक्षा

उत्तर मध्य रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए 'मेरी सहेली' पहल शुरू की है. इस पहल के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला सुरक्षाकर्मियों की टीम महिला यात्रियों खासकर अकेले यात्रा कर रही महिलाओं से बातचीत कर उन्हें यात्रा के दौरान सभी तरह की सावधानियों से अवगत कराएगी.

Meri Saheli initiative
मेरी सहेली पहल

By

Published : Oct 31, 2020, 7:09 PM IST

प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे ने अपने सभी मंडलों- प्रयागराज, झांसी और आगरा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मेरी सहेली' नाम की पहल की है. इस पहल का उद्देश्य महिला यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराना है.

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की इस पहल के तहत जिस स्टेशन से ट्रेन शुरू हो रही है, वहां आरपीएफ की महिला सुरक्षाकर्मियों की टीम महिला यात्रियों खासकर अकेले यात्रा कर रही महिलाओं से बातचीत कर उन्हें यात्रा के दौरान सभी तरह की सावधानियों से अवगत कराएगी.

उन्होंने बताया कि यह टीम महिला यात्रियों को सुरक्षा संबंधी किसी भी समस्या आने पर 182 नंबर डायल करने की सलाह देगी. यदि महिलाओं से जुड़ी किसी समस्या की सूचना दी जाती है तो रेलवे द्वारा हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ: रेलवे के इस निर्णय से बढ़ी परेशानी, यात्रा से पहले आप भी जान लें

सिंह के मुताबिक, आरपीएफ की टीम महिला यात्रियों की सीटों के नंबर एकत्रित करेंगी और कंट्रोल रूम के जरिए उन स्टेशनों को उपलब्ध कराएगी, जहां ट्रेन रुकेगी. प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कर्मचारी संबंधित बोगियों पर नजर रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details