दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K : संचार सेवाओं आंशिक प्रतिबंध, सामान्य हो रहे हालात - जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद संचार पर पाबंदियों का 19 वां दिन है. कश्मीर घाटी में सामान्य स्थिति अभी तक वापस नहीं आई है. पढे़ं पूरी खबर.....

जम्मू कश्मीर

By

Published : Aug 26, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:38 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाला अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद प्रदेश में संचार सेवाओं पर प्रतिबंध का 19वां दिन है. कश्मीर घाटी मेंहालातपूरी तरहसामान्यनहीं है, हालांकिस्थितिनियंत्रण में हैं.

हालांकि ज्यादातर जगहों पर लैंडलाइन सेवाएं शुरु कर दी गई हैं, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट निलंबित हैं, जिनमें श्रीनगर के लाल चौक और प्रेस एन्क्लेव के वाणिज्यिक केंद्र शामिल हैं, स्थानीय लोग अपने निकट और प्रियजनों के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए बेताब हैं.

जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात

सरकार ने सप्ताह की शुरुआत से स्कूलों को खोलना शुरु कर दिया था. हालांकि, स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम देखने को मिली. बता दें कि कैब और ऑटो-रिक्शा के चलने से कुछ इलाकों में वाहनों का आवागमन बढ़ा है, लेकिन सार्वजनिक परिवहन सड़कों पर नहीं दिखाया दिया.

पढ़ें:कश्मीर में 18वें दिन प्रतिबंधों में छूट जारी, हालात सामान्य

आपको बता दें कि दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, हालांकि किसी अलगाववादी समूह या अन्य संगठनों द्वारा हड़ताल का आह्वान नहीं किया गया था.

प्रतिबंधों को कम करने के लिए शहर सिविल लाइन क्षेत्रों से बैरिकेड हटाए गए हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं. हालांकि शहर के कई हिस्सों खास तौर पर डाउनटाउन के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध जारी है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details